ओवेस अली
पिरान कलियर / रुड़की : आम आदमी पार्टी का दबदबा पिरान कलियर में हो रहा कायम पूर्ण रूप से मिल रहा आवाम का समर्थन
उत्तराखंड के पिरान कलियर शरीफ से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम का दबदबा कायम होता नजर आ रहा है वही शादाब आलम को अवाम का बेहद समर्थन भी मिल रहा है शादाब आलम ने बहुत कम समय में पिरान कलियर शरीफ की आवाम का दिल जीत लिया है और अब पिरान कलियर शरीफ की आवाम पूरी तरह से शादाब आलम का साथ देने के लिए तैयार है आपको बता दें कि शादाब आलम राजनीति में भले ही नए हो लेकिन उन्होंने पिरान कलियर शरीफ में आते के साथ ही बड़े-बड़े दिग्गज नेता कांग्रेस और बीजेपी के छक्के छुड़ा दिए हैं उनका सामना कांग्रेस और बीजेपी के दमदार प्रत्याशियों के सामने जिस तरह हो रहा है उससे लग रहा है कि आम आदमी पार्टी पिरान कलियर शरीफ में अपना बड़े पैमाने पर वजूद कायम करेगी साथ ही साथ शादाब अलम जहां अपनी जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं अवाम भी उनके समर्थन में खड़ी हुई उनको विधायक के रूप में देख रही है हालांकि यहां की आवाम की अगर बात की जाए तो पिछले 10 वर्षों से पिरान कलियर शरीफ में विकास नहीं हो पाया था जिसको लेकर आवाम भी चिंतित थी लेकिन शादाब आलम ने पिरान कलियर शरीफ की सरजमी पर आकर आवाम के कार्य कराना शुरू किए वही समाज कल्याण विभाग द्वारा भी कई गरीबों महिलाओं को उन्होंने सहायता प्रदान कराई जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी सरकार बनने के बाद के दावे कर रही है तो वही शादाब आलम मात्र विधायक बनने के बाद ही 24 दावे कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाती है तो फिर वह उत्तराखंड को विकास की उस नैया तक लेकर जाएंगे जहां तक इन सरकारों की नजर और सोच नहीं पहुंच पाती है ।