Thu. Nov 30th, 2023

बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, हरदोई जनपद मे हुई धान खरीद फरोख्त में विधायक ने लगाया भष्टाचार का आरोप, मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग.

आपको बता दे कि विधायक ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि 2022-23 में हुई धान खरीद मे अधिकारियों व बिचौलिए ने मिलकर बड़े स्तर पर भष्टाचार कर सरकारी धन का बन्दरबांट किया गया है। जिसमें क्रय केन्द्र खोलने से फर्जी खरीद, विचौलियें से खरीदारी कर किसानों के नाम दर्ज कर भुगतान हड़पना, मिल मालिकों से सट्टेबाजी, घटतौली, प्रति कुन्टल खरीद पर कटौती तथा एक ही स्थान पर अलग-अलग नाम से कई-कई केन्द्र खोल कर गोरख धंधा चलाने का पी0सी0एफ,पी0सी0यू0 व सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा भष्टाचार किया गया। जिसके चलते किसानों को अपेक्षा के अनुरूप धान क्रय केन्दों से उचित लाभ व मुल्य नही मिल पाया और किसानों अपना धान औने -पौने दामों मे बेचना पड़ा जबकि बिचौलियों ने केन्द्र संचालकों से साठगांठ कर इसका फायदा उठाया और सरकार के करोड़ो रूपए का बन्दरबांट कर लिया गया।विधायक ने मुख्यमंत्री से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच कराकर कारवाई की मांग की है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *