सहारनपुर में नए रोटरी क्लब का हुआ गठन। संदीप गर्ग बने चार्टर अध्यक्ष।
दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में रोटरी क्लब सहारनपुर हार्मोनी की प्रथम मीटिंग की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई । तत्पश्चात असिस्टेंट गवर्नर सुभाष सपरा ने चार्टर अध्यक्ष संदीप गर्ग को कॉलर पहना मीटिंग का शुभारंभ किया। मीटिंग के पश्चात रोटरी क्लब सहारनपुर हार्मोनी के सदस्यों द्वारा द्वारा नगर विधायक राजीव गुंबर की उपाथिति में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों द्वारा चंदन व गुलाल का टीका लगाकर फूलों से होली खेली गई। साथ ही नगर विधायक राजीव गुम्बर ने नवनिर्मित क्लब के सभी सदस्यों को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी व क्लब के चार्टर अध्यक्ष संदीप गर्ग को फूलमालाएं पहनाकर क्लब के उज्जवल भविष्य की कामना करी व अपने सम्बोधन में सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा रोटरी हमेशा समाज सेवा में अग्रणी रहा है ।
रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर सुभाष सपरा ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर विधायक राजीव गुंबर का माल्यार्पण कर स्वागत किया। होली मिलन में अनिल भारद्वाज , मोहन बंसल, नवीन सिंघल, विभोर एरोन, सुधीर मिगलानी, सुनील छाबड़ा , तुषार अरोरा, अनुज जैन, राकेश सपरा, आयुष छाबड़ा, कमल सचेदेवा आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन डिनर व सदस्यों को होली गिफ्ट के वितरण के बाद सम्पन्न हुआ।