सहारनपुर के बेहट में स्थित एक स्टोन क्रेशर की जांच वि.अनु.शा. इकाई, रेंज-ए, सहारनपुर द्वारा की गयी । जांच के समय व्यापार स्थल पर नियमित रूप सें कोई अभिलेख नही पाये गये। व्यापार स्थल पर फिनिस्ड गुडस एवं कच्चा माल रू. 60 लाख का पाया गया। जिसे अभिलेखों के अभाव में अभिग्रहित किया गया। व्यापार स्थल से 11 संकेत में संदिग्ध अभिलेख भी अभिग्रहित किये गये। जांच से समय पायी गयी कमियों के आधार पर फर्म द्वारा रू 50 लाख DRC-03 के माध्यम से जमा किया गया। व्यापार स्थल से पाये गये स्टॉक एवं अभिग्रहित अभिलेखों के आधार पर अग्रिम जांच कार्यवाही की जा रही है।
जल्द ही अन्य स्टोन क्रेशरों के खिलाफ भी अनियमितताओं पर होगी कड़ी कार्यवाही। पिछले कुछ महीनों में कई स्टोन क्रेशरों पर हो चुका है बड़ा जुर्माना। कई को मिल चुके हैं करोड़ों रुपये जुर्माने के नोटिस।
आज बेहट में जांच टीम में निम्न अधिकारी मौजूद रहे :-
पशुपति प्रताप सिंह, उपायुक्त (वि०अनु०शा०) सम्भाग-ए, सहारनपुर, पवन-सहायक आयुक्त, सतीश अग्रवाल, राजकुमार-राज्य कर अधिकारी।