तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए आज चुनाव वाले जिलों से पोलिंग टीमों को रवाना किया जा रहा है। सहारनपुर के सेंट्रल वेयर हाउस से आज सुबह 9 बजे से ही मतदान कर्मचारी अपने अपने मतदान स्थलों के लिए रवाना हो रहे है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन ने चाक चौबंद वयवस्थाये कर रखी है। भारी मात्रा में सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है। कई बूथों की वेब कास्टिंग के भी प्रबंध किये गए है। इसके साथ ही ड्रोन कमरे से भी चुनाव की निगहबानी की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद पांडे का कहना है कि जनपद की सभी निकाय चुनाव के लिए तैयारिया पूरी कर ली गयी है। कई संवेदन शील और अति संवदेनशील बूथों को चिन्हित किया गया है। साथ ही CPMF को भी तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि पहले और दूसरे चरण में कम हुए मतदान को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उनका दावा है की जिले में 70 % से अधिक मतदान होगा।