सरसावा समाचार
बीती रात पुलिस की डायल 100. 996 ने शाजहांपुर पुलिस चौकी के समीप नकुड़ रोड पर हरियाणा की और से आ रही अवैध खनन से भरी तीन ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी है।
अवैध खनन से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को कुछ पुलिस कर्मी सेटिंग से हरियाणा की और से यूपी की सीमा में प्रवेश कराते है आला अधिकारी कितना भी अच्छा प्रयास करें लेकिन पुलिस के भ्रष्ठ आचरण की वजह से जिला सहारनपुर में अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों की हर कोशिश विफल होकर रह गई, इसका सबसे ताजा उदाहरण सरसावा में डायल 100 द्वारा पकडी गई तीन ओवरलोड खनन सामग्री से लदी ट्रैक्टर ट्राली है l
Purushottam Sharma