सहारनपुर के नानौता कस्बे में एसडीएम रामपुर संगीता ने नगर पंचायत ईओ जितेंद्र राणा व उनकी टीम एवं स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर सड़को से हटवाया अतिक्रमण। भारी अड्डे से की गई अतिक्रमण हटाने की शुरुआत। जेसीबी मशीन द्वारा दुकानो के बाहर बने ठीये व टीन शेड तोड़े गए। इस दौरान कस्बे के लोगो में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि इसके बाद अन्य स्थानों से भी आज ही अतिक्रमण हटवाया जाएगा।