मुज़फ्फरनगर रहस्यमय ढंग से गायब युवक का मिला शव। परिजनों में मचा कोहराम। कल से गायब था युवक। पुलिस ने जंगल से किया शव बरामद। गला घोंटकर की गई युवक की हत्या। 17 वर्षीय युवक बुढाना कोतवाली के मोहल्ला चमारानं का रहने वाला। शव पीएम को भेजने की तैयारी में जुटे पुलिस कर्मी ।
बुढाना कस्बे से चार युवक बताए जा रहे गायब। पुलिस पर लापरवाही का परिजनों ने लगाया आरोप। पुलिस अधिकारी मौके पर।
ओवेस अली